Being in love is experiencing pain
Pain that doesn't die out
Even when love does.
Pain that doesn't die out
Even when love does.
Nothing enthralls me anymore, Nothing surprises me anymore, I know not the depth of my own soul, nothing allures me anymore..............
This songs reverberates so well with what I feel right now.
जब नशा टूटता है
कितने टुकड़े गिरे हैं
होश चुनने लगे हम
हम भी क्या सिर फिरे हैं
लब पर जल रही है
वो बात फूँक दे
होंठों से रात की
यह राख फूँक दे
हयात फूँक दे
हवास फूँक दे
साँस से सिला हुआ लिबास फूँक दे।
यहीं कहीं ज़िंदा हूँ अभी
तुझे देखे की ख़ातिर शायद
दिल की धड़कने टूटी नहीं
आँखों की आस भी बाक़ी है
शायद एक दिन तू मिल भी जाए
साँस का रुकना बाक़ी है अभी
सुबह को तेरी याद, रात को तेरी फ़रियाद
हाथ बढ़ाऊँ और छू लूँ तुझे
यह ख़्वाब भी बाक़ी है अभी
सीने में समा न पायें
सब अरमान बाक़ी हैं अभी
यहीं कहीं ज़िंदा हूँ अभी
तेरे मिलने की उम्मीद मैं शायद